बाराबंकी, सितम्बर 8 -- बाराबंकी। नाका सतरिख चौराहा से लखनऊ की ओर जा रहे लोडर चालक ने सिग्नल तोड़कर भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद यातायात प्रभारी ने दौड़कर उसे रोका और वाहन सीज कर दिया। यातायात पभारी राम यतन यादव सोमवार की शाम पटेल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी। इसी दौरान नाका सतरिख चौराहा की ओर एक लोडर तेज रफ्तार आता हुआ दिखाई दिया। लोडर को रोकने का इशारा सिपाहियों ने किया। इस पर लखनऊ निवासी लोडर चालक अरविंद सिग्नल तोड़ कर भागने लगा। यह देखकर मौके पर मौजूद यातायात पभारी राम यतन यादव ने पीछा कर चालक को रोका। इसमें करीब 20 मजदूर बैठे थे। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चालक ने यातायात प्रभारी पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। चालक सिगनल तोड़क...