पलामू, जुलाई 16 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी पंचायत के जावाखांड़ में वन विभाग ने मंगलवार को 76 वां वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद विजय रविदास, सिगसिगी पंचायत के मुखिया किरण देवी, पूर्व मुखिया मुद्रिका यादव यादव, रेंजर प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इसके पूर्व वनकर्मियों ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व पौधा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि ग्रामीणों को जल , जंगल व जमीन की रक्षा करनी चाहिए। रेंजर प्रमोद कुमार ने कहा कि 1950 से हम वन महोत्सव मनाते आ रहे हैं। आज जंगलों की कटाई से लोगों के समक्ष कई समस्या आ खड़ी हो गयी है। उससे बचने के लिए सभी लोगों को पौधरोपण करना होगा तभी हम उस विभ...