नई दिल्ली, जून 1 -- हरिद्वार में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पटेलनगर क्षेत्र के एक स्पेशल स्कूल के हॉस्टल में दो नाबालिग दिव्यांग भाइयों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूलकर्मी बच्चों को सिगरेट से जलाता था। उसने कई बार बच्चों के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया एक महिला ने तहरीर दी कि उनके 13 और नौ साल के दो दिव्यांग बेटे हैं। उन्होंने दोनों बच्चों के लिए ऑनलाइन स्पेशल स्कूल सर्च किया तो उन्हें बंजारावाला पटेलनगर में ऐसे स्कूल की जानकारी मिली। इसके बाद वह स्कूल पहुंची और स्कूल संचालक से मिली। स्कूल संचालिका ने गत अप्रैल में उक्त बोर्डिंग स्कूल में दोनों बच्चों का दाखिला करा दिया। प्रवेश के...