पटना, जनवरी 14 -- बिहार की राजधानी पटना में सिगरेट पीने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो मूलरूप से लखीसराय जिले का रहने वाला था। मंगलवार शाम को एमआईजी पार्क में सिगरेट पीने को लेकर गौरव का कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की गई। चाकू और रॉड से हमला किए जाने के बाद गौरव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कंकड़बाग थाना पुलिस ने परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 7-8 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एएसपी अभिनव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि गौरव अपने पिता के साथ कंकगड़बाग में शटर और ग्रिल बनाने की दुकान चलाता था। मंगल...