गंगापार, जुलाई 7 -- पान की दुकान से सिगरेट लेने के बाद जा रहे मनबढ़ों से दुकानदार ने पैसे मांगा तो दुकानदार पर दबंग टूट पड़े। गलीगलौज के साथ लात घूसों और डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकले। थरवई थाना क्षेत्र के भवानीपुर बेलवा निवासी सूरज कुमार गौड़ पुत्र मोहनलाल रुदापुर गांव के सामने प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के बगल गुमटी में पान, सिगरेट आदि बेचता है। वह केवल रात में दुकान खोलता है। भुक्तभोगी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे बदल का पूरा निवासी रोहित पटेल पुत्र सूरजमणि और साहब पटेल पुत्र शिवशंकर के साथ दो अज्ञात दुकान पर पहुंचे और सिगरेट लिए। बिना पैसा दिए जाने लगे तो उसने पैसा मांगते हुए कहा कि पिछला बकाया ज्यादा हो गया है उसे भी दे दीजिए। इसी पर दबंग सूरज को लात घुसों और ...