महाराजगंज, जनवरी 15 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के सिख समुदाय ने मंगलवार की रात कस्बे में स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा में भजन व कीर्तन के बीच धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। लोहड़ी की एक दूसरे को लख-लख बधाई दी। साथ ही लोहड़ी की आग जलाकर उसके चारों ओर भांगड़ा नृत्य करते हुए खुशियां मनायीं। लोहड़ी का पर्व फसलों से संबंधित होने और दिन के बड़ा होने की शुरुआत का भी प्रतीक है। संगत के पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों का धीरे-धीरे गुरुद्वारा पर एकत्रित होना शुरू हो गया। समुदाय के समस्त अनुयायियों की उपस्थिति बाद गुरुद्वारे के बाहर आग जलाकर उसके इर्द-गिर्द घंटों भांगड़ा नृत्य कर समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी गई। दरबार में शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें संगत ने गुरबाणी का पाठ तथा प्रभु की अरदास कर सुख, शांति व सम...