चमोली, जून 13 -- हेमकुंड की यात्रा कर लौट रहे एक सिख यात्री की पहाड़ी से छिटकर कर आये पत्थर से चोटिल होने से मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज घांगरिया अमनदीप सिंह ने बताया कि सिख यात्री कर्मजीत सिंह उम्र 32 पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मान कालोनी, थाना रामनगर, जिला करनाल हरियाणा हेमकुंड के दर्शन कर घांगरिया के लिए वापस लौट रहे थे की पैदल मार्ग में पहाड़ी की ओर से आये पत्थर से वे चोटिल हो गए। बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची व घायल को घांगरिया हेलीपेड में लाने के बाद हेलीकाप्टर से गोविन्दघाट पहुंचाया गया। जहां से उन्हें सीएचसी जोशीमठ लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने कर्मजीत की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी गोविन्दघाट ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हि...