गया, दिसम्बर 25 -- शेरघाटी में जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना के तहत सड़क के चौड़ीकरण और पुल व फ्लाइओवर के निर्माण के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी किए जाने से लगातार हादसे हो रहे हैं। शेरघाटी में अनुमंडल कार्यालय के समीप सड़क चौड़ीकरण के लिए जीटी रोड की उत्तरी लेन में करीब दो फिट गहरा गड्ढा खोदकर महीनों से छोड़ दिए जाने के कारण बुधवार को एक सवारी वाहन उसमें गिर गया। इत्तेफाक था कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इससे पूर्व आठ दिसंबर को शेरघाटी के नई बाजार में निर्माणाधीन फ्लाइओवर से एक ऑटो रिक्शा 15 फिट नीचे बाइपास सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी संयोग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। शेरघाटी में ही मोरहर नदी के पुराने पुल के आधा दर्जन स्पैन ज्वाइंट के पास नालीनुमा गड्ढा बना होने के कारण रोज ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शे जैसे...