लखनऊ, अक्टूबर 5 -- दुबग्गा में हरदोई रोड पर मछली मंडी के पास रविवार सुबह ड्यूटी से लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड की रोडवेज बस से कुचल कर मौत हो गई, वहीं माल में मार्निंग वॉक पर निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से जान चली गई। माल के सैदापुर जगनीखेड़ा निवासी श्रवण कुमार के मुताबिक उनका 30 वर्षीय भाई सुजीत कुमार आलमबाग स्थित श्रृंगारनगर की फायरवेल कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। रविवार सुबह नाइट ड्यूटी कर वह बाइक से घर जा रहा था। जब वह दुबग्गा इलाके में हरदोई मार्ग पर मछली मंडी के पास पहुंचा, तभी हरदोई डिपो की बस ने एक वाहन को ओवरटेक करते हुए सुजीत को सामने से रौंद दिया। पहिए के नीचे आकर हेलमेट टूट गया और सिर कुचलने से सुजीत की मौके ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक व परिचालक वाहन छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ...