पलामू, जनवरी 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर सिक्ख समुदाय के महिला-पुरूष और बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया। लोहड़ी को लेकर सिक्ख समुदाय के लोगों में खासा उत्साह दिखा। मंगलवार के देर शाम में बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। सिक्ख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद गुरुद्वारा के बाहर लकड़ी एकत्रतित कर सजाकर लोहड़ी जलाई। सजायी गई लोहड़ी में अग्नि प्रज्जवलित कर उसमें मूंगलफली, तिल,रेवड़ियां और चावल डालकर सुख, सम़द्धि की कामना की गई। लोगों ने जलते हुए लोहड़ी के चारो ओर घुमकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मूंगफली, तिल, रेवड़ी को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसके अलावे सिक्ख समुदाय के जिन घरों में बच्चा का जन्म हुआ है या जिस घर में नये शादियां हुई है,वैस...