रुडकी, मई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के सिक्खर गांव में चार दिन पहले एक ही रात में कई घरों में हुई चोरी के मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। कोतवाली क्षेत्र के सिक्खर गांव निवासी अमन कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने 25 मई की देर रात को उनके घर में घुसकर दो मोबाइल समेत नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली थी। इसके बाद उनके पड़ोसी संजय सैनी के घर में भी घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी चोरी कर ली थी। मोहल्ले के ही कई अन्य घरों में भी अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये की नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...