सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पांच किमी के क्षेत्रफल में बहने वाली सरयू नदी बढ़ते अतिक्रमण की वजह से कई जगह एक नाला बनकर रह गई और स्वयं के मोक्ष के लिए किसी भगीरथ की राह देख रही है। गौर करने वाली बात है कि सरयू नदी पहले से काफी सिकुड़ गई है। पहले यह लगभग 1.5 किलोमीटर चौड़ी थी, लेकिन प्रदूषण और नेपाल में पंचेश्वर बांध के निर्माण के कारण यह 50-60 मीटर तक सिकुड़ गई है। इसका और भी कारण यह है कि इसकी गाद भर गई है। नदी में कई जगह जंगल-झाड़ उग गए हैं। इससे इसकी अविरल धारा धीमी हो गई है। जानकार बताते हैं कि सरयू के सिकुड़न कई कारणों से हुई है। इसमें अयोध्या और फैजाबाद शहरों से गुजरते समय नदी में विभिन्न लघु उद्योगों से निकलने वाला कचरा, अस्पतालों और पैथोलॉजिकल लैब से निकलने वाला सीवेज और नगरपालिका अपशिष्ट डाला जाता है, इससे नदी का प...