रांची, सितम्बर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के रोहनडीह महतोटोली में भारत माला प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे में अंडरपास की ऊंचाई कम करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। शनिवार को राजयसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू की उपस्थिति में ग्रामीणों और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट एकता कुमारी के बीच समस्या के समाधान को लेकर वार्ता की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में वादा के अनुसार अंडरपास की ऊंचाई 14 फीट रखने की बात कही गई थी, परंतु इसकी ऊंचाई 10 फीट रखी जा रही है ऐसी स्थिति में गांव से होकर कोई बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा। ग्रामीणों को समझाते हुए सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या समाधान निकालते हुए अंडरपास सड़क की ऊंचाई 14 फीट रखने की बात कही। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या को द...