फुलेंद्र कुमार मल्लिक, सितम्बर 2 -- भारत-नेपाल सीमा पर अररिया जिले में स्थित बिहार की सिकटी विधानसभा सीट की सियासत और भूगोल समय के साथ बदलता रहा है। सिकटी से होकर बहने वाली बकरा और नूना नदी अपनी धारा बदलने के लिए मशहूर हैं, जिससे बड़ी आबादी हर साल होने वाले कटाव और विस्थापन की दुश्वारियां झेलने को अभिशप्त है। सिकटी की सियासी धारा भी बदलती रही है। 1977 में अस्तित्व में आने के बाद सिकटी में 11 बार चुनाव हुए। इसमें चार बार भाजपा, तीन बार कांग्रेस, दो बार निर्दलीय और एक-एक बार जनता दल व जदयू को जीत मिली। वर्तमान में सिकटी से विजय कुमार मंडल (भाजपा) विधायक हैं, जो सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री भी हैं और पिछले दो बार से विधायक हैं। इससे पहले वह 1995 (बिपीपा), 2000 (निर्दलीय) व 2009 (उपचुनाव- लोजपा) में अररिया सदर सीट से जीते थे। कुल मिलाकर विजय म...