अररिया, मई 27 -- पलासी, (ए.सं)। सिकटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाड़ी तेजी से दौर रही है। चारों ओर सड़कों, पुल पुलियों की जाल बिछाई जा रही है। यह बातें बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय कुमार मंडल ने रविवार शाम पलासी प्रखंड के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत सोहागपुर गांव वार्ड नंबर 11 में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आयोजित अभिनंदन व सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर विकास करना उनका पहला मकसद है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सिकटी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड पलासी, कुर्साकांटा, सिकटी में विकास के नाम पर सड़क,पुल पुलिया, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि बांक...