हाथरस, सितम्बर 9 -- सिकंदरारऊ, संवाददाता। मंगलवार को कासगंज रोड स्थित 33/ 11 टाउन फीडर पर मरम्मत कार्य होने के चलते नगर के लोगों को गर्मी में 8 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। इसको लेकर लघु उद्योग पूरी तरह ठप्प रहे वही पानी तथा घरेलू कार्यों को लेकर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे से नगर की बिजली सप्लाई टाउन फीडर पर कार्य होने के चलते बिजली विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी। इस दौरान फीडर पर आइसोलेटर तथा फ्यूज बदलने का काम हाथरस से आई इलेक्ट्रिक टीम द्वारा किया गया। जिसको लेकर सुबह 10 बजे से बंद की गई नगर की बिजली शाम 5 बजे चालू की गई। जिसको लेकर कड़कड़ाती धूप व गर्मी में लोगों को 8 घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...