हाथरस, अक्टूबर 3 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता।रामलीला महोत्सव के दौरान गुरुवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व मनाते हुए रावण मेघनाथ के जीटी रोड स्थित कीड़ा स्थल में दशहरा के पर्व पर रावण मेघनाथ के पुतलों का दहन विधायक वीरेन्द्र सिह राणा द्वारा अग्नि बाण मारकर किया गया। इस मौके पर लापरवाही के चलते बनाये गये अधजले पुतले जमीन पर गिर गये जिसको लेकर अफरा तफरी मच गई। इस दौरान रावण दहन स्थल पर सुबह से ही मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला, पुरुषों, युवा, बच्चों ने भाग लेकर जमकर मनोरंजन किया। तथा सामान की खरीदारी करने के बाद व्यंजनों का लुफ्त उठाया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस व पीएसी बल मौजूद था। जानकारी के अनुसार पहलवान परिसर में काली के स्वरूप की विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने आरती उतार कर...