हाथरस, अगस्त 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। मंगलवार को बगिया बारहसैनी से मेला गणेश चौथ हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाला गया। मेला में मौजूद आकर्षक झांकियां तथा बैंड बाजे, डीजे लोगों का मन मोह हो रहे थे। शोभायात्रा का शुभारंभ अमोल चंद पब्लिक स्कूल के निदेशक सागर वार्ष्णेय तथा युवा समाजसेवी विकास वार्ष्णेय देवा द्वारा भगवान गणेश की आरती उतार कर व फीता काट कर किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह पुलिस व पीएसी वल के साथ मौजूद थे। मेला गणेश चौथ बगिया से चल कर स्टेट बैंक, मंडी गांधी गंज, तिराहा बाजार, बड़ा बाजार, राठी चौराहा, नौरंगाबाद, पुराने डाकघर, पुरानी तहसील रोड, चांदगढी, जीटी रोड आदि स्थानों से निकाली गयी। मेला गणेश चौथ कमेटी के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से हर्षित वार्ष्णेय , अखिल...