हाथरस, अगस्त 15 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता भगवान श्री कृष्ण योगीराज के 5252 जन्मोत्सव के अवसर पर कल 16 अगस्त शनिवार को मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज से पहली बार एक विशाल शोभायात्रा निकलेगी। जिसको लेकर मेला आयोजन समिति के बबलू यादव व गिनेश यादव द्वारा समर्थकों के साथ तेजी से तैयारियां की जा रही है। कृष्ण जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा की जानकारी देते हुए आयोजकों ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर में यात्रा 4 बजे निकाली जाएगी इससे पूर्व हवन यज्ञ आदि का कार्यक्रम गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में होगा। शोभा यात्रा आयोजकों सर्व समाज के लोगों से आह्वान किया है कि वह कृष्ण जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभा यात्रा में भाग ले। कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज से चलकर भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा। पुराने डाकखाने ल...