बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में डेरा डालकर रह रहे 31 लोगों का पुलिस ने सत्यापन किया। सभी लोगों को कोतवाली लाकर उनके कागजात की जांच करने के साथ ही पूछताछ की गई। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को शातिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर डेरा डालकर रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान नगर, क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डालकर रह रहे 31 लोगों को कोतवाली लाकर त्रिनेत्र एप एवं डीसीआरबी के माध्यम से सत्यापन किया गया। पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया कि सभी नगर, आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। बताया कि उक्त लोगों के संबंधित थानों से भी संपर्क कर उनके आपराधिक रिकार्ड आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आगाम...