बुलंदशहर, जनवरी 19 -- सिकंदराबाद पुलिस पर जमीन के विवाद के मामले में मनमानी का आरोप लगाते कई अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार दोपहर को सिविल बार एसोसिएशन और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर सिकंदराबाद पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। सिविल बार के अध्यक्ष यशपाल सिंह राघव एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अमित चौहान के साथ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव सांवली निवासी मोहित कुमार एडवोकेट के पिता ब्रह्म सिंह व अन्य का एक भूमि विवाद न्यायालय में चल रहा है। यह मामला अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन कक्ष संख्या-4 में ...