मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। निगम प्रशासन और संयुक्त पूजा समिति के चार सदस्यों ने प्रतिमा विसर्जन के लिए शुक्रवार को सिकंदरपुर से लकड़ीढाई तक बूढ़ी गंडक के किनारे स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि, सदस्यों को कोई भी जगह पसंद नहीं आयी। सदस्यों का कहना था कि सभी जगह गंदगी से पटी है, जहां विसर्जन संभव नहीं है। सिंकदरपुर में देखी गई जगह पर निगम की अपनी परेशानी है। संयुक्त समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि शहर की खाली पड़ी जमीन में विर्सजन कराना है तो चार अलग-अलग जगह चिन्हित करें। नहीं तो समिति पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन की जिम्मेदारी नगर प्रशासन को दे देगी। वह अपनी सुविधा के अनुसार जहां चाहें विसर्जन करा दें, समिति उनके साथ नहीं रहेगी। इधर, अघोरिया बाजार पूजा समिति के संतोष साहेब ने निगम प्रशासन को सुझाव ...