मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के दो दिन थाना स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जाना हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एसएसपी सुशील कुमार ने सिकंदरपुर थाना पर जनता दरबार लगाया। स्थानीय लोगों की समस्या/सुझावों को सुना और निराकरण के निर्देश दिया। कई लोगों ने सिकंदरपुर इलाके में शराब के धंधे को लेकर शिकायत की। मरीन ड्राइव इलाके में मनचलों पर नजर रखने की मांग की गई। जनता दरबार के बाद एसएसपी ने थाने में लंबित कांडों, इश्तेहार, कुर्की, वारंट की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...