कन्नौज, जनवरी 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन के अंतराल में दो घरों और एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये कीमत का सामान चोरों ने पार कर दिया। पीड़ितों ने चौकी पुलिस को चोरी की घटनाओं से अवगत कराया है। मैनपुरी जनपद के बेवर थानांतर्गत खांकेताल गांव निवासी संजीव कुमार उर्फ प्रदीप कश्यप पुत्र लाखन सिंह ने बताया कि वह सिकंदरपुर क्षेत्र के साईं मंदिर के पास एक मकान में किराए पर रहता है। 14 जनवरी को वह अपने पैतृक गांव गया था। 18 जनवरी रविवार की शाम लगभग 7 बजे जब वह वापस आया, तो देखा कि उसके मकान के पीछे लगे गेट का ताला टूटा पड़ा था। जब कमरे के अंदर जाकर देखा, तो दोनों बक्शें भी खुले पड़े थे, जिसमें किश्त के रखे 5300 रुपये की नगदी के अलावा गोलक में रखी नगदी तथा अन्य कीमत...