नई दिल्ली, अगस्त 27 -- सूर्य अभी अपनी स्वराशि सिंह में विराजमान हैं। इसके बाद इस राशि में बुध भी आ रहे हैं। केतु पहले से ही सिंह राशि में थे। इस प्रकार सिंह राशि में 30 अगस्त से त्रिगृही योग बन जाएगा। इस प्रकार केतु, सूर्य आपको आत्मा, शौर्य, मान-सम्मान का कारक ग्रह माना जाता है। आपको बता दें कि यह संयोग सिर्फ 15 दिनों के लिए बनेगा। 15 सितंबर को बुध और 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे। 30 अगस्त को दोपहर बाद 4:39 से बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर करेंगे, बुध, वाणी, बिजनेस आदि के कारक ग्रह माने जाते हैं। इस प्रकार सिंह राशि में तीन ग्रहों की इस योग से कुछ राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे, आइए जानें इससे किन राशियों को लाभ होगा- तुला राशि वालों के लिए सकारात्मक योग बन रहे हैं। आपको बीमारी से राहत मिलेगी। बिजनेस से लाभ होगा और बिजनेस...