दरभंगा, अगस्त 14 -- नगर पंचायत भरवाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने पहुंचे एसडीपीओ एसके सुमन ने बैंक के अलार्म सिस्टम का जयजा लिया। शाखा प्रबंधक मोहन कुमार झा एवं वरिए अधिकारी मनोज कुमार ने जैसे ही एलार्म सिस्टम को ऑन किया। आवाज सुनते ही आसपास के लोगों के कान खड़े हो गए। बुधवार को बैंक के सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के दौरान एसडीपीओ ने बैंक परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीवी कैमरों को हमेशा चालू रखने एवं सभी कैमरे को दुरुस्त रखने की बात उन्होंने शाखा प्रबंधक से की। बैंक में तैनात चौकीदार शंभू पासवान को नहीं देख शाखा प्रबंधक से चौकीदार के बारे में जानकारी ली। शाखा प्रबंधक ने बताया के चौकीदार अभी यही था। उसी समय चौकीदार शंभू पासवान पहुंच गए। एसडीपीओ ने चौकीदार से पूछा तो चौकीदार ने बताया क...