जमशेदपुर, दिसम्बर 22 -- जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ने सिक्कों की कमी से होने वाली परेशानियों को देखते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से व्यापारियों के बीच 5 लाख रुपये के 2, 5, 10 और 20 के सिक्कों का वितरण किया। अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि चैंबर सदस्यों की ऐसी लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस समस्या के समाधान के लिये चैंबर पिछले एक महीने से अधिक समय से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, मुम्बई एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, पटना तथा स्थानीय बैंकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। सेन्ट्रल बैंक ने चैंबर के आग्रह को स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...