हापुड़, जनवरी 14 -- चीनी मिल समूह द्वारा गन्ना मूल्य मद में 11.60 करोड़ रुपये का भुगतान अदा किए जाने से आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ में दबे किसानों के चेहरे खिले। बैंकों से लिए हुए सैकड़ों करोड़ के कर्ज की अदायगी न होने के कारण संबंधित कोर्ट ने सिंभावली चीनी मिल समूह को दिवालिया घोषित किया हुआ है, परंतु मिल का संचालन सुचारू रखने को प्रबंधन का जिम्मा आईआरपी के रूप में अनुराग गोयल को सौंपा हुआ है। जिन्होंने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ना मूल्य मद में 11.60 करोड़ का भुगतान अदा किया है। जिसमें सिंभावली चीनी मिल को 8.57 करोड़ और ब्रजनाथपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों 3.03 करोड़ रुपए की रकम मिली है। आईआरपी का कहना है कि भविष्य में भी गन्ना किसानों को भुगतान अदा करने के लिए अधिक से अधिक मात्रा में चीनी की बिक्री ...