शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- शाहजहांपुर। सिंधौली क्षेत्र के गांव मुड़िया पमार निवासी 20 वर्षीय सौरभ की मंगलवार की रात किसी समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। आशंका जताई जा रही है कि सौरभ ने जहरीला पदार्थ खा लिया, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। परिजनों के अनुसार सौरभ किराए पर लिंटर उठाने का काम करता था। शनिवार को वह गांव उमरिया में अपने पड़ोसी युवक हर्षित को मजदूरी पर साथ ले गया था। काम के दौरान लिंटर गिरने से हर्षित घायल हो गया। इसके बाद सौरभ घायल युवक का इलाज कराने में जुटा हुआ था। रात में सौरभ की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...