नई दिल्ली, जून 26 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भारत से बातचीत की कोशिश में हैं। इस बात के ताजा संकेत सऊदी अरब के युवराज से बातचीत में मिले। उन्होंने कहा है कि वह भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए 'सार्थक वार्ता' के लिए तैयार है। हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बातचीत में भी ऐसी ही इच्छा जाहिर की थी। 'रेडियो पाकिस्तान' के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान बातचीत के दौरान कहा कि 'पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, जल, व्यापार और आतंकवाद सहित सभी लंबित मुद्दों पर भारत के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए तैयार है।' पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया और पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां रोकने जैसे कदम उठाए। भार...