अंबेडकर नगर, जनवरी 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सिंधु एकता मंच की महिला विंग ने अमर शहीद हेमू कालाणी के 83वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी है। शुक्रवार को नगर के सरस्वती नगर स्थित कनक वरियानी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिंधु एकता मंच के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओमी के आह्वान पर हेमू कालाणी का बलिदान दिवस पूरे प्रदेश मे संकल्प दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है। सिंधु एकता मंच की अध्यक्ष दामिनी लखमानी ने कहा कि हेमू साहसी व क्रांतिकारी युवा था। 21 जनवरी 1943 को अंग्रेजों ने हेमू को फांसी के फंदे पर लटका कर शहीद कर दिया। समाजसेविका बबीता संगवानी ने कहा कि हेमू का फांसी के फंदे को चूमने से पूर्व 8 पौंड वजन बढ़ गया था। वे बचपन से ही साहसी व वीर थे और वे तैराकी में भी निपुण थे। इस मौके पर सीता देवी, राजकुमारी, रक्षा, काजल, सरिता, मुस्...