मऊ, जनवरी 14 -- मऊ, संवाददाता। नगर क्षेत्र के सिंधी कालोनी में सिंधी समाज के लोगों ने मंगलवार की देर रात को धूमधाम के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने अपने घरों और कॉलोनियों में अग्नि प्रज्वलित कर तिल, रेवड़ी, मूंगफली और गुड़ का भोग अर्पित करते हुए सुख-शांति की कामना किये। भजन कीर्तन की स्वर लहरियां पूरी रात फिजां में गूंजती रही। सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि लोहड़ी पर्व का महत्व उन परिवारों के लिए और बढ़ जाता है, जहां इस वर्ष बेटों की शादी हुई हो या संतान का जन्म हुआ हो, क्योंकि उनके यहां विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस अवसर पर अजय लालवानी, बावला तानवानी, दिलीप रतवानी, आकाश तानवानी, महेश नागवानी, जितेन्द्र कुशवानी, मनोज लालवानी, लक्ष्मण लालवानी, पार्वती, रवि क्षेतिजा, मनीष रिजवानी, सान्या रिजवानी, राहुल रहेजा, अनुष्का रहे...