गोरखपुर, अगस्त 14 -- गोरखपुर। सिंधी समाज का नवरात्र 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर सात जगहों पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समाज के लोग व्रत रहकर मंदिरों में निवास कर भजन-कीर्तन करेंगे। 25 अगस्त का धूमधाम से झूलेलाल महोत्सव मनाया जाएगा। गुरुवार को समाज के लोगों ने गोखनाथ व जटाशंकर स्थित झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती की। युवा सिंधी समाज के महामंत्री देवा केशवानी ने बताया कि चालीहो महोत्सव की शुरूआत 16 जुलाई से हुई है। 25 को भगवान झूलेलाल की झांकी सहित शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भगवान झूलेलाल की प्रतिमा भी रहेगी, जिसको शोभायात्रा के बाद विसर्जित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...