मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय सिंदूरिया महासभा की ओर से सोमवार को शांति निकेतन विद्यालय परिसर में स्थापना सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह व्यावसायिक आयोग के सदस्य अरविंद कुमार निराला उर्फ सिंदूरिया ने कहा कि सिंदूरिया बनिया कथवनिया कैथल वैश्य समाज का अंग है। यह समाज काफी पिछड़ा है। पिछड़ेपन की स्थिति को देखते हुए उड़ीसा की सरकार ने समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी तरह बिहार में भी अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए। अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दास ने की। संचालन रंजन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अतुल कुमार ने किया। सम्मेलन को डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. वागेश, सोनी गुप्ता, सुरेश द...