धनबाद, जुलाई 14 -- सिन्दरी शहर का हृदयस्थ वीर कुंवर सिंह गोलंबर शहरपुरा के पास सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है। सड़क पर बने अनगिनत गढ्ढों में आए दिन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल होते हैं। बारिश का पानी जमा होने से गढ्ढों का पता नही चलता है। जिससे राहगीर तथा बाइक सवारों को आवाजाही करने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य जारी है। किंतु सबसे व्यस्तम जगह की सड़क का निर्माण कार्य नही होने से शहरवासियों में रोष है। वीर कुंवर सिंह गोलंबर के निकट ही टेम्पू पड़ाव है। वहां अहले सुबह से लेकर देर रात तक टेम्पो, टोटो, चार पहिया वाहनों तथा बाइक सवारों का आना जाना लगा है। आटो ओर टोटो से उतर लोगों अपने अपने गंतव्य की ओर उसी गढ्ढों से होकर जाने को विवश होते हैं।

हिंद...