धनबाद, दिसम्बर 26 -- सिंदरी। सिंदरी की सात दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है। घटना गुरुवार की रात की है। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घर गए थे। शुक्रवार की सुबह जब पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा है। गले में रखे रुपए गायब हैं। अन्य सामान की भी चोरी हुई है। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। घटना से सिंदरी के लोगों में दहशत पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...