पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल विभाग पूर्णिया एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूर्णिया में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह भी दिखाया। आयोजन का तीसरा दिन विशेष रूप से योग सत्र और शतरंज प्रतियोगिता के नाम रहा, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 31 अगस्त को सुबह 7 बजे खेल भवन में आयोजित योग सत्र में लगभग 150 खिलाड़ियों और शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। इसके बाद सुबह 10 बजे से शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें 100 प्रतिभागियों ने अपनी दिमागी शक्ति का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता को विभिन्न आयु वर्गों, जैसे अंडर-7, अंड...