पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिंडिकेट के अनुमोदन के उपरांत पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी के छात्र छात्राओं का आईडी कार्ड बनवाया जायेगा। साथ ही सिंडिकेट सदस्य, सीनेट सदस्य, विश्वविद्यालय में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी का भी आईडी कार्ड पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा बनवाया जायेगा। वहीं शोधार्थी भी आईकार्ड बनवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग मुखर कर रहे हैं। शोधार्थियों का भी पहचान पत्र सिंडिकेट की बैठक के बाद निर्गत कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के द्वारा वित्त समिति की बैठक में आईकार्ड बनवाने को लेकर अनुमोदन ले लिया गया है, अब सिंडिकेट की बैठक में भी आईकार्ड बनवाने को लेकर अनुमोदन विश्वविद्यालय की ओर से लिया जायेगा। सिंडिकेट की बैठक पूर्णिया विश्वविद्यालय में 17 जनवरी को आयो...