भभुआ, जून 8 -- अधौरा प्रखंड में 306 हेक्टेयर भूमि में डाला जाना है धान का बिचड़ा किसान बारिश होने का कर रहे इंतजार, नदी-नाला में नहीं है पानी (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण अब तक एक भी किसान ने धान का बिचड़ा नहीं डाला है। जबकि रोहिणी नक्षत्र रविवार को संपन्न हो गया। इस नक्षत्र में बिचड़ा डालने से फसल समय पर काट ली जाती है और खाली खेत में दूसरी फसल की खेती कर ली जाती है। अधौरा प्रखंड से ही कर्मनाशा, दुर्गावती व सुअरा नदी निकली है। लेकिन, तीनों नदियों के अलावा चेकडैम व पोखर भी सूख गए हैं। जब बारिश होगी, तब जन जलस्रोतों में पानी दिखेगा। किसानों अधौरा के हीरो सिंह, जिउत यादव, ओमप्रकाश यादव, घरभरन खरवार, बड़गांव खर्द के विंध्याचल उरांव, भूईफोर के लालकेश यादव, दहार के बेचन साह, ता...