औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- नवीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा क्षेत्र के किसानों की वर्षों पुरानी सिंचाई समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने कुटुंबा विधायक ललन राम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की बदहाली से अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से नवीनगर प्रखंड की छह पंचायत टंडवा, बसडीहा, खजुरी पांडू, मुंगिया, रामनगर और हरिहर उरदाना में शीघ्र सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद इन पंचायतों में अब तक कोई ठोस सिंचाई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण किसान पूरी तरह वर्षा पर निर्भर हैं और खेती अलाभकारी होती जा रही है। सिंचाई के अभाव में किसान आर्थिक तंगी और निराशा का सामना कर रहे हैं। ज्ञापन में उत्तर कोयल नदी के मोहम्मदगंज बराज जीरो आरडी से नहर निकालकर टंडवा, मुंगिया, बसडीहा, खजुरी पांडू और हरिहर उरदाना ...