पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- जहानाबाद। सिंचाई विभाग द्वारा नेहरों की साफ सफाई करने के उपरांत सीमांकन कराया जा रहा है। इस सीमांकन में किसानों द्वारा लगाए गए पेड़ चिन्हित किया जा रहे हैं। पेड़ों के चिन्हित होने के बाद किसानों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के ठेकेदार किसानों को धमका रहे हैं जिससे किसान अपने पेड़ों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि सिंचाई विभाग पेड़ों को अपने कब्जे ले लेगा। जहानाबाद क्षेत्र में सरोरा सरोरी माफी गोटिया सहित दर्जनों गांव के किसानो में हड़कंप सा है। क्षेत्र के कुछ गांव के किसानों के पेड़ क्षेत्र के ठेकेदारों ने प्रधान और विभाग की मिली भगत से कटवा भी लिए। हालांकि सिंचाई विभाग के अनिल कुमार तथा सींचपाल राजेश कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया की विभाग द्वारा किसानों...