शामली, अगस्त 14 -- कस्बे के काला वाले घाट निकट कृष्ण नदी उमरपुर मार्ग पर किसानों व ग्रामीणों के आवाजाही में परेशानियों को देखते हुए थानाभवन विधायक अशरफ अली ने विधानसभा सत्र के दौरान पुल व सडक निर्माण कराये जाने की मांग उठाई है। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने स्थलीय निरीक्षण किया है। क्षेत्र के गांव उमरपुर, देखोगी जमालपुर, इरशादपुर माजरा, आदि ग्रामों के ग्रामीणों व किसानों को जलभराव के चलते अपने खेतो में जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में इस स्थान मार्ग से आने-जाने में बहुत कठिनाइयां होती हैं। गत वर्ष भी बरसात के दिनों में पानी अधिक आ जाने के कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। इस मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा अस्थाई पुल बनाया गया था। परंतु भरी बारिश के चलते कृष्ण नदी में ज्यादा पानी आने पर पानी पुल के ऊपर से गुजरता ह...