सोनभद्र, मई 29 -- रेणुकूट। प्रदेश सरकार से 14 मई को जारी शासनादेश, जिसमें सिंचाई विभाग कई उपयोगी पदों को समाप्त करने का निर्णय वापस न लेने के विरोध में संयुक्त कर्मचारी संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से जारी शासनादेश को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सिंचाई विभाग के कई उपयोगी पदों को अनुपयोगी मानते हुए समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने इसका शासनादेश भी 14 मई को जारी कर दिया गया है। उन्होंने शासनादेश को कर्मचारी हितों के खिलाफ बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शासनादेश को जल्द वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा। संयुक्त कर्मचारी संगठन ने बताया यह निर्णय विभाग की कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा और हजारों कर्मचारियों के भविष्य प...