हमीरपुर, जनवरी 16 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। जिस लॉज में किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर रेप किया गया, वो सिंचाई विभाग की बंधी को ध्वस्त करके बनाया गया था। इसका एक मुकदमा हाईकोर्ट में दाखिल हुआ था। हाईकोर्ट ने सरकारी बंधी पर बने सभी भवनों को ढहाने के आदेश पारित किए थे। लेकिन प्रशासन के मोहलत मांग लेने के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बस स्टैंड के जिस इंडिया लॉज में अबान ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था, वह लॉज सिंचाई विभाग की बंधी को ध्वस्त करके कई साल पहले खड़ा किया गया था। इस सरकारी बंधी में और भी कई भवन बने हुए हैं, जिन्हें ढहाने के लिए सरीला तहसील के रहटियां गांव निवासी श्यामबाबू ने वर्ष 2021 में हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग की रिपोर्ट को आधार बनाकर वर्ष 2021 में अवैध न...