हरिद्वार, जनवरी 14 -- नगर निगम की टीम ने बुधवार को बिरला घाट, सुभाष घाट और गौ घाट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाकर साफ-सफाई कराई गई। प्रेम नगर चौक पर भी अतिक्रमण हटाने के बाद विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वहीं भगत सिंह चौक के समीप भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की भूमि पर नगर निगम की ओर से सफाई कराई गई। इसके अतिरिक्त बैरागी शिविर क्षेत्र में सिंचाई विभाग, उत्तराखंड की भूमि पर बने 20 से अधिक दुकानों के अतिक्रमण को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हटाया गया। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार जिस विभाग की भूमि होती है, अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी उसी विभाग की होती है। हालांकि, कई विभागों के पास सीमित संसाधन होने के कारण नगर निगम जनहित में उन्हें सहयोग प्रदान कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...