रामपुर, अक्टूबर 12 -- भाकियू भानु गुट ने शनिवार को सिंचाई विभाग की भूमि को कब्जामुक्त कराने सहित आदि समस्याओं को लेकर तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मासिक पंचायत के चलते संगठन से जुड़े कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सलीम वारसी के नेतृत्व में एकत्र हुए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम की अनुपस्थिति में नौ सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार अंकुर अंतल को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अपर सैंजनी नहर को कब्जामुक्त करवाया जाए। जिस पर नगर के विभिन्न मोहल्लों में लोगों ने कब्जा कर रखा है।भू-माफियाओं ने नहर विभाग की जमीन पर कब्जा कर उसे पर प्लाटिंग कर दी गई है। उसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने, मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों का मनमाने दामों पर धान की फसल की खरीद कर रहे हैं। जिसकी जांच कर कार्रवाई क...