मोतिहारी, जुलाई 16 -- रक्सौल,एक संवाददाता। सीमावर्ती रक्सौल में जल संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। भूगर्भ जल स्तर गिरने से रक्सौल नगर में 25.6 फीट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 फीट पानी नीचे चला गया है। जिससे हाहाकार मचा हुआ है। रक्सौल में जलसंकट को लेकर प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए पंपिंग सेट के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। रक्सौल एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जून जुलाई2025 में भीषण गर्मी और वर्षा के अभाव के कारण क्षेत्र में जल स्तर काफी नीचे चला गया है।साथ ही अधिकांश क्षेत्रों में चापाकल का पानी सूख चुका है,जिससे जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल के स्तर को बरकरार रखने के लिए सिंचाई के लिए पम्पसेट के उपयोग पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है।उन्होंने कहा कि बहुत अधिक जरूरी होने पर ही पंपिंग सेट का इस्तेमाल किया जाए।क्षेत्...