बरेली, जून 14 -- शाही, संवाददाता। फसल की सिचाई करने को पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले। झगड़े में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। गायत्री निवासी लालपुर न पुलिस को बताया उन्होने अपने खेत की सिचाई करने के लिए बोरिंग से अपने खेत तक पाइप डाला। गांव के यशपाल, ओमपाल रोहितास ने पाइप डालने का विरोध करते हुए गायत्री को लात घूंसों व लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा। दूसरे पक्ष के योगेंद्र का आरोप है बोरिंग के पानी के निकास को लेकर गायत्री, नन्हेलाल,छोटे लाल व सरोज दरवाजे पर लाठी डंडा लेकर आ गए। मारपीट में योगेंद्र,रोहिताश व भाईजा एवं विनोद घायल हो गया। पुलिस ने गायत्री और योगेंद्र की तहरीरों पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...