रुडकी, जून 12 -- क्षेत्रीय किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में किसानों की सभी शिकायतों का जल्द समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान क्लब पदाधिकारी चौधरी कटार सिंह, यशवीर सिंह, रोहित कुमार, अश्वनी कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप त्यागी, घनश्याम कुमार, सुशील कुमार, सुलेमान मलिक, राजवीर सिंह, गुड्डू वर्मा आदि किसानों ने बताया कि किसानों के लिए खेती लगातार घंटे का सौदा होती जा रही है। किसानों को मंहगी दरों पर बीज और दवांईया खरीदनी पड़ रही है। इसके साथ ही बिजली महंगी होने से किसानों को खेतों की सिंचाई में भी अधिक धन खर्च करना पड़ रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यूपी की तर्ज पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की मांग की है। किसानों की सभी...