रांची, जून 25 -- झारखंड की राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के मांडर में मंगलवार को सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों समेत तीन मासूमों की मौत हो गई। घटना की महुआजाड़ी पंचायत स्थित मिशन नवाटांड़ गांव में हुई। मृत बच्चों में मंजूर अंसारी का आठ वर्षीय पुत्र अफान व 10 वर्षीय बेटी आफिया परवीन और इरफान अंसारी की 10 वर्षीय बेटी मारिया परवीन शामिल हैं। देर शाम तीनों बच्चों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।नहाने गए थे चार बच्चे, एक बचा बताया जाता है कि मिशन नवाटांड़ से चार बच्चे अफान व उसकी बहन आफिया और मारिया परवीन व उसका आठ वर्षीय भाई ओसामा अंसारी गांव से थोड़ी दूर स्थित प्रयागो ढोढ़ा में जेसीबी से सिंचाई के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अफान, आफिया और मारिया गहरे पानी मे...